Mata Maawali Mela: नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले के विश्व प्रसिद्ध 5 दिवसीय माता मावली मेला का आगाज 800 वर्ष पुरानी माता मावली परघाव की रस्म अदायगी और मेला स्थल के आड़मावली माता मंदिर के ढाई परिक्रमा करने के साथ हुआ. रस्म अदायगी में देवी-देवता और आंगादेव के साथ-साथ क्षेत्र के सभी पुजारी भी बड़ी संख्या में माता मावली के परघाव रस्म अदायगी में शामिल हुए. माता मावली का आशीर्वाद लिया…।।
माता मावली मेला 2025 नारायणपुर
दिनांक 23 फरवरी 2025, दिन रविवार मेला समापन समारोह
मुख्य अतिथि
मा. श्री महेश कश्यप जी सांसद, लोकसभा क्षेत्र बस्तर







