अब अमेरिका में ट्रांसजेंडर सैनिक नहीं बन पाएंगे, सेना ने तत्काल प्रभाव से भर्ती पर लगाई रोक

अमेरिका में ट्रांसजेंडर अब सेना में भर्ती नहीं हो पाएंगे. US Army ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर पोस्ट करके बताया कि ट्रांसजेंडर अब सेना में भर्ती नहीं हो पाएंगे. उन्हें लिंग परिवर्तन की अनुमति नहीं मिलेगी और उन्हें जेंडर-अफर्मिंग केयर (लिंग पुष्टि देखभाल) की सुविधा भी नहीं मिलेगी. US Army ने X Post में लिखा, “अब ट्रांसजेंडर व्यक्तियों को सेना में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जाएगी. आर्मी सैनिकों के लिए लिंग परिवर्तन से जुड़ी प्रक्रियाओं को निष्पादित करना या सुविधा प्रदान करना बंद कर देगी.”

यूएस आर्मी ने X पोस्ट में लिखा, तत्काल प्रभाव से, जेंडर डिस्फोरिया की हिस्ट्री वाले लोगों को सेना में भर्ती करने पर रोक लगा दी गई है. सेवा मेंबर्स के लिए लिंग परिवर्तन की पुष्टि या सुविधा से जुड़ी सभी चिकित्सा प्रक्रियाओं को भी रोक दिया गया है. जेंडर डिस्फोरिया से पीड़ित लोगों ने स्वेच्छा से हमारे देश की सेवा की है, और उनके साथ सम्मान और गरिमा से व्यवहार किया जाएगा. यह घोषणा 27 जनवरी को राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा हस्ताक्षरित एक कार्यकारी आदेश (Executive Order) का अनुसरण करती है. इस आदेश में अमेरिका के रक्षा विभाग, पेंटागन को 30 दिनों के भीतर ट्रांसजेंडर सैनिकों के लिए नीति बनाने का निर्देश दिया गया था.

अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने अपने पहले भाषण में कहा कि उनके दूसरे कार्यकाल में अमेरिका में तीसरे लिंग के लोगों की जगह नहीं होगी. अपने पहले कार्यकाल (2016–2020) के दौरान, ट्रंप ने ट्रांसजेंडर सैनिकों पर प्रतिबंध लगाने की कोशिश की थी, लेकिन वह ऐसा नहीं कर सका क्योंकि कानून में बदलाव हुआ.

  • Related Posts

    छत्तीसगढ़ कैडर के IAS अधिकारी को केंद्र सरकार ने दी बड़ी जिम्मेदारी, कोस्टल एग्रीकल्चर अथॉरिटी चेन्नई के बनाए गए संयुक्त सचिव

    नई दिल्ली। भारत सरकार ने एक और छत्तीसगढ़ कैडर के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी को बड़ी जिम्मेदारी दी है. केंद्रीय कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने 2007 बैच के आईएएस अधिकारी केसी…

    ‘संबंध बनाओगी तो मदद करूंगा’, दरोगा ने महिला के सामने रखी घटिया शर्त, फिर उसके बाद जो किया…

    अलीगढ़. यूपी पुलिस आए दिन अपने कारनामों के लिए चर्चा में रहती है. ऐसा ही एक मामला सामने आया है. जहां एक महिला ने दरोगा दिनेश कुमार पर गंभीर आरोप…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *