मूलभूत सुविधाओं से वंचित है नगरवासी
राजनांदगाव , छुरिया- ग्राम पंचायत लालबहादुर को नगर पंचायत का दर्जा तो मिल गया लेकिन यहां के नागरिकों को मूलभूत जैसे अन्य सुविधाओं से जूझना पड़ रहा है । पर्याप्त संख्या में न तो कर्मचारी है और न ही खुद का भवन है। पंद्रह वार्डों में सफाई व्यवस्था चरमरा गई है। एकमात्र ई-रिक्शा से कूड़े-कचरे को उठाया जा रहा है। वहीं अटैच के भरोसे नगर पंचायत लालबहादुर नगर संचालित हो रहा है ।
वर्ष 2024 जून में ग्राम पंचायत से नगर पंचायत लालबहादुर नगर का स्थापना हुआ । यहां की कुल आबादी जनगणना 2011 के अनुसार लगभग 4833 है । पंद्रह वार्ड बनाये गये हैं । हाल में ही नगरीय निकाय चुनाव संपन्न हुआ, जहां मतगणना के बाद भाजपा के देवेन्द्र साहू अध्यक्ष निर्वाचित हुए वहीं नगर के आठ वार्डों में भाजपा के पार्षद एवं कांग्रेस के दो पार्षदों का कब्जा हुआ । अन्य शेष पांच वार्डों में पांच निर्दलीय प्रत्याशी चुनाव जीतकर आये हैं । शपथ ग्रहण समारोह होने के बाद पीआईसी मेम्बर का गठन होना है तभी नगर के विकास के लिए प्रस्ताव पारित कर कार्य योजना तैयार होगा। फिलहाल नगर पंचायत लालबहादुर नगर में कई मूलभूत समस्याओं से स्वयं घिरा हुआ है । एक मात्र सीएमओ वनिष चंद्र दुबे के भरोसे नगर का विकास कार्य निर्माण कार्य संचालित है। न तो यहां इंजीनयर है न लेखापाल, सहायक ग्रेड 3,सहायक राजस्व निरीक्षक, सफाई दरोगा, एटेसियन कर्मी के कुल सात पद रिक्त पड़े हुए हैं। राजस्व संबंधित वसूली कार्य ठप्प पड़ा हुआ है ऐसे में नगर पंचायत के कर्मचारियों को वेतन के लाले पड़े हुए हैं ।
सप्ताह में दो दिन आते है इंजीनियर, लिपिक
नगर पंचायत लालबहादुर नगर का हाल बेहाल है यहां इंजीनियर एवं लिपिक के पद रिक्त पड़े होने से राजनांदगांव नगर निगम के इंजीनियर मोमेन्द्र साटिया एवं नगर पंचायत छुरिया के सहायक ग्रेड 3 के लिपिक टेमन साहू को अटैच में रखा गया है । जो सप्ताह में दो दिन आकर अपना काम काज निपटाकर चले जाते हैं । जिससे निर्माण कार्य में ठेकेदारों की बल्ले-बल्ले हैं, वहीं शासकीय कार्य प्रभावित हो रहा है ।







