मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन की अध्यक्षता में महानदी भवन, नवा रायपुर में आयोजित बैठक में भारत सरकार के कॉरपोरेट कार्य मंत्रालय की सचिव श्रीमती दीप्ति गौर मुखर्जी ने प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना (PMIS) पर चर्चा की। बैठक में छत्तीसगढ़ में योजना के कार्यान्वयन और प्रभाव का व्यापक मूल्यांकन किया गया। इस बैठक में कॉरपोरेट कार्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव श्री बालामुरुगन डी., कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार विभाग के सचिव डॉ. एस. भारतीदासन, छत्तीसगढ़ के रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज़- सह-शासकीय समापक श्री सीताराम शरण गुप्ता, उच्च शिक्षा सचिव, पंचायत एवं ग्रामीण विकास सचिव, श्रम विभाग सचिव, तथा स्कूल शिक्षा के अपर सचिव भी उपस्थित थे।







