छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में पंचायत चुनाव के परिणाम ने एक परिवार में विवाद खड़ा कर दिया। सरपंच चुनाव में हार के बाद एक महिला ने अपने सौतेले बेटे, बेटी और बहू को घर से बाहर निकाल दिया। यह मामला अब बगीचा थाने तक पहुंच चुका है।
मां-बेटी के चुनाव लड़ने से बंटे वोट
ग्राम पंचायत दुर्गापारा में सरपंच पद के लिए सौतेली मां और बेटी दोनों उम्मीदवार थीं। परिवार के दो सदस्यों के चुनाव में खड़े होने से वोटों का बंटवारा हो गया, जिसका लाभ तीसरे प्रत्याशी को मिला और वह चुनाव जीत गया।
हार के बाद सौतेली मां का गुस्सा फूटा
चुनाव में हार के बाद, सौतेली मां ने अपनी बेटी को दोषी ठहराया। उनका मानना था कि यदि बेटी चुनाव में खड़ी नहीं होती, तो वे जीत सकती थीं। इस गुस्से में आकर उन्होंने अपने सौतेले बेटे, बेटी और बहू को घर से निकाल दिया और उनके सामान को बाहर फेंक दिया।
पुलिस कर रही समझौते की कोशिश
घटना के बाद मामला बगीचा थाने पहुंचा, जहां पुलिस इस पारिवारिक विवाद को आपसी सहमति से सुलझाने की कोशिश कर रही है। अब देखना यह होगा कि क्या परिवार में सुलह होती है या मामला आगे बढ़ता है।







