(छत्तीसगढ़ 24×7):- Unique Love Story: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से एक अनोखी लव स्टोरी सामने आई है, जहां प्रेमी को अपनी प्रेमिका के लिए पुलिस में गुहार लगानी पड़ी!
Chhattisgarh News: पहले इंस्टाग्राम पर दोस्ती हुई और दोस्ती प्यार में बदल गई, लेकिन जैसे ही दोस्ती प्यार में बदली तो फिर प्यार की राह में रोड़े अटकने शुरू हो गए. ऐसे में परेशान प्रेमी पुलिस के पास पहुंचा और बोला साहब मेरी शादी करवा दो. यह कहानी छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से साने आई है. जहां एक सनकी आशिक अपनी प्रेमिका से मिलने और उससे शादी करवाने के लिए थाने जा पहुंचा. थाने में उसने एक ही रट लगानी शुरू कर दी कि मुझे मेरी प्रेमिका से मिलवा दो, इस दौरान पुलिस सनकी आशिक को समझाती रही लेकिन वह अपनी बात पर अड़ा रहा, जिसके बाद पुलिस ने भी कार्रवाई की है !
रीवा का रहने वाला था आशिक
दरअसल, मूल रूप से मध्य प्रदेश के रीवा का रहने वाला 24 साल का आशुतोष शर्मा कोरबा के रिसदी झगराह में किराये के मकान पर रहता है. यहीं पर सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम में उसकी दोस्ती एक लड़की से हुई थी, दोनों के बीच दोस्ती धीरे-धीरे चाहत में बदल गई. जब इसकी जानकारी लड़की के परिजनों को हुई तब उसके परिजनों ने लड़की से मिलने-जुलने और बात करने से आशुतोष को मना किया, लेकिन आशुतोष नहीं माना तो लड़की के भाई ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी. जिससे आशुतोष परेशान रहने लगा!
कोरबा थाने पहुंचा आशुतोष
लड़की के प्यार में पागल आशुतोष कोरबा के सिविल लाइन थाने जा पहुंचा और थानेदार के सामने ही प्रेमिका से मिलवाने और उससे शादी करवाने की जिद करने लगा नहीं मिलवाने पर आशुतोष खुदकुशी करने की धमकी भी देता रहा. थानेदार सहित थाने की पुलिस उसको समझाती रही, लेकिन वह अपनी बात पर अड़ा हुआ था. जिसके बाद पुलिस ने सनकी आशिक आशुतोष पर प्रतिबंधक कार्रवाई की और उसके परिजनों को सूचना दी.
सिविल लाइन थाना प्रभारी प्रमोद डनसेना ने बताया कि युवक को समझाया गया, लेकिन थाने में ही बार-बार सुसाइड करने की धमकी दे रहा था, इसलिए युवक के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है. वहीं मामले में पुलिस ने एक्शन करने की बात भी कही है. लेकिन जिस तरह से प्रेमी थाने में पहुंचा था, उससे यह मामला चर्चा में बना हुआ है!!







