छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में तेज रफ्तार रेत से भरी हाईवा ने बाइक सवार बुजुर्ग को कुचल दिया। जिससे पहिए के नीचे आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बाइक सवार कोडेकसा में शादी कार्यक्रम में शामिल होकर घर लौट रहा था। घटना डौंडीलोहारा थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के मुताबिक, यह हादसा
राजनांदगांव-दल्लीराजहरा मुख्य मार्ग पर मस्जिद के सामने शनिवार सुबह 11.30 बजे हुआ है। मृतक की पहचान ग्राम बुंदेली निवासी पाली राम नायक (60) के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, हाईवा ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है।
कैसे हुआ हादसा
राम नायक कोडेकसा के शादी कार्यक्रम से लौट रहा था। वे अपनी बाइक से डौंडीलोहारा से राजनांदगांव की ओर जा रहा था। इसी दौरान रेत से भरे हाईवा ड्राइवर ने लापरवाही से ओवरटेक करते हुए बाइक को चपेट में ले लिया। टक्कर इतनी भीषण थी कि, पाली राम नायक की मौके पर ही मौत हो गई।
पहले भी हो चुके हैं हादसे, प्रशासन से कार्रवाई की मांग
स्थानीय लोगों के मुताबिक, इस सड़क पर भारी वाहनों की तेज रफ्तार के कारण पहले भी कई हादसे हो चुके हैं। लोगों ने प्रशासन से सड़क सुरक्षा को लेकर सख्त कदम उठाने और भारी वाहनों की लापरवाही पर रोक लगाने की मांग की है। फिलहाल, पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है।







