रायपुर. नगरीय निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को प्रचंड जीत मिली है. बीजेपी ने 10 की 10 नगर निगम में परचम लहराया है. जीते के बाद अब राजधानी रायपुर में जश्न शुरू हो गया है. एकात्म परिसर भाजपा नेताओं के साथ नवनिर्वाचित महापौर मीनल चौबे रैली निकाल रही हैं. ये रैली जय स्तंभ चौक तक जाएगी. जिसमें मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय भी शामिल होंगे.
- गाजे-बाजे के साथ निकली रैली
रैली में सांसद बृजमोहन अग्रवाल, विधायक सुनील सोनी, विधायक राजेश मूणत, विधायक पुरंदर मिश्रा, विधायक मोतीलाल साहू सहित बड़ी संख्या में भाजपा नेता शामिल हैं. विजय रैली के दौरान नवनिर्वाचित महापौर मीनल चौबे कार्यकर्ताओं के साथ जमकर थिरकती नजर आईं.







