आज पूर्व मंत्री शिव डहरिया के निज निवास पलारी में नगर पंचायत पलारी एवं रोहांसी के नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री गोपी साहू एवं श्री नंदेश्वर साहू जी सहित सभी सम्माननीय पार्षदगणों से सौजन्य भेंट कर उन्हें हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दीं। आशा है कि आपके नेतृत्व में नगर का चहुंमुखी विकास होगा। जनसेवा और प्रगति की यह यात्रा अनवरत जारी रहे।
इस अवसर पर हितेंद्र ठाकुर – जिला अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी बलौदाबाजार, सुनील कुर्रे – अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पलारी, अमृत साहू, मनीष चंद्राकर, लेखराम वर्मा, नारायण धीवर, लुकेश्वरी निषाद, नेमसिंह सिंह बांधे, प्रतिभा धीरहे, पिंटू वर्मा, कुमार ढीमर धीवर, शेरखान रज्जू, शेखर वर्मा, पितांबर वर्मा सहित समस्त कांग्रेस कार्यकरता उपस्थित थे.







