CG Morning News: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आगामी 3 मई को सुबह 11.30 बजे अटल नगर नवा रायपुर स्थित सेक्टर-22 में एआई डाटा सेंटर पार्क का भूमिपूजन करेंगे. इस मौके पर विशेष अतिथि के रूप में उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन और वित्त मंत्री ओपी चौधरी मौजूद रहेंगे. इस डेटा सेंटर को इंदौर की कंपनी रैकबैंक चालू करने जा रही है. कंपनी इंदौर में पहले ही दो डेटा सेंटर का संचालन कर रही है.
इस एआई एक्सक्लूजिव डाटा सेंटर पार्क की लागत 1000 करोड़ रुपए होगी. यह 13.5 एकड़ में होगा. इसमें 2.7 हेक्टेयर एरिया स्पेशल इकॉनामिक जोन के तहत विकसित किया जाएगा. बता दें कि गत दिनों 1163 करोड़ लागत की सेमीकंडक्टर यूनिट के लिए भूमिपूजन किया गया था. डाटा सेंटर के आने से रोजगार की बड़ी संभावनाएं भी पैदा होंगी.







