Crime News: छतरपुर में एक पिता को अपनी 8 साल की बेटी से दुष्कर्म करने के जुर्म में आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है. साथ ही आरोपी पिता पर 5,000 रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है||
मध्य प्रदेश के छतरपुर में एक पिता को अपनी 8 साल की बेटी से दुष्कर्म करने के जुर्म में आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है. चतुर्थ अपर सत्र न्यायाधीश विक्रम भार्गव ने पिता-बेटी के रिश्ते को शर्मसार करने वाले आरोपी को यह सजा सुनाई. साथ ही आरोपी पर 5 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है. पीड़िता की ओर से डीपीओ प्रवेश अहिरवार ने लगातार पैरवी की थी. यह मामला राजनगर थाना क्षेत्र का है..!!
जानें पूरा मामला
मामला 1 फरवरी 2024 का है. जिला अभियोजन अधिकारी ने बताया कि पिता ने अपनी 8 साल की बेटी के साथ कई बार दुष्कर्म किया था. पुलिस के अनुसार आरोपी पिता बच्ची को जान से मारने की धमकी देकर दुष्कर्म करता था. एक दिन बड़ी बेटी ने इस घटना को देख लिया और पीड़िता की मां को बताया. फिर पीड़िता की मां उसे लहूलुहान हालत में थाने लेकर गई, जहां पुलिस ने तुरंत बच्ची को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जिला स्तरीय समिति ने इस मामले को चिन्हित श्रेणी में रखा. सभी साक्ष्यों व गवाहियों के आधार पर न्यायालय ने आरोपी को दोषी करार देते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई…||







