जिस तरह शिक्षकों का युक्तियकरण किया जा रहा है ठीक इसी प्रकार छत्तीसगढ़ में दो उप मुख्यमंत्री हैं जिन पर वित्तीय भार अधिक आ रहा है। इसलिए छत्तीसगढ़ के लोगों का भी यह मानना है की दोनों उपमुख्यमंत्री का पद समाप्त कर दिया जवे और एक ही मुख्यमंत्री अपना कार्य संभाले। साथ है छत्तीसगढ़ में 33 जिले हैं। तो 90 विधायकों की भी काम नहीं इसी प्रकार प्रत्येक जिले में एक एक विधायक ही काम संभाल सकते हैं यह भी मांग उठने लगी है। इस तरह व्यर्थ के वित्तीय भार से बचने की सलाह आम जनता की ओर से दी जा रहीं है।






