केरल के तिरुवनंतपुरम में एक चौंकाने वाली घटना
सामने आई जहां एक 23 साल के युवक अफान ने पुलिस थाने में जाकर कहा कि उसने पांच लोगों की हत्या कर दी है. इस भयानक हत्याकांड में उसकी मां, किशोर भाई, गर्लफ्रेंड, दादी, चाचा और चाची शामिल हैं. पुलिस ने अब तक पांच मौतों की पुष्टि कर दी है जबकि उसकी मां गंभीर हालत में हॉस्पिटल में भर्ती हैं. पुलिस की ओर से पुष्टि किए गए मृतकों में 13 वर्षीय भाई अहसान, दादी सलमा बीवी, चाचा लतीफ, चाची शाहिहा और गर्लफ्रेंड फरशाना शामिल हैं.








