(कांकेर) आदिवासी बालिका छात्रावास बड़गांव के बच्चों द्वारा आदिवासी छात्र युवा संगठन छत्तीसगढ़ को प्राप्त शिकायत पत्र के अनुसार बच्चों का लेख इस प्रकार हैं =
हम कन्या छात्रावास बड़गांव के छात्रा है जो कि रसोईया सुमित्रा नाग से मानसिक रूप से प्रताड़ित हैं रोज हमें ताना मारती हैं खाना लेने जाते हैं तो खाते समय डांटते हैं जिससे हम परेशान होकर छात्रावास से हटाना चाहते है
छात्रावास से हटाने का कारण निम्नलिखित हैं =
01. अक्टूबर महीने में शिकायत किये ते तब से हम लोगों को सुमित्रा नाग आंटी रोज सुनाती है कि क्या हुआ शनिवार तक तो नया मैडम लाने वाले थे क्या अभी नहीं आई। ऐसा बोल के हम लोगों को आये दिन सुनाती रहती हैं। जिसके कारण हम लोग मानसिक रूप से परेशान हैं। जिसके कारण पढ़ाई में मन नहीं लगता है।
02. खीर पूड़ी बनाने के दिन बोलती हैं कि मुझे खीर बनाने नहीं आती हैं। तुम लोग बनाओ और हम लोग बनाते हैं तो हम लोगों को डांटती हैं।
03. खाना में कीड़ा मिलने से हम लोग आंटी को बताते है तो आंटी हम लोग को बोलती हैं कि मुझे खाना बनाने नहीं आता है अपनी मां को लाना वो सिखाएंगे करके बोलती हैं।
04. पिछले साल जब स्कूल में शिकायत किये थे तब हम लोगों को रुम में बहुत डॉटी थी और बोली कि जहां शिकायत करना है करो कलेक्टर के पास जाओ बी. ई. ओ के पास जाओ ऐसा बोल रही थी।
05. नाश्ता में भी नमक को ज्यादा डाल देती है हम लोग बोलते है तो अपने अपने मां को बुला कर वो बनाना सिखाएंगे बोलती हैं।
06. चांवल में कीड़ा मिलने से आंटी को दिखाते है तो हम लोगो को आंटी बोलती है कि कीड़ा नहीं है और फेकने बोल देती हैं जबकि हम लोगो का पेट भी नहीं भरा रहता हैं।
07. प्यून श्रीमती सुमित्रा नाग हमें छोटे छोटे बातों के लिए गाली देती हैं सुमित्रा नाग का ही छात्रावास पर हुकुम चलता है मैम का भी बात नहीं मानती है। मैम को दबाकर रखती है अपनी मन मर्जी चलाती हैं।
08. अपने आप को सेकेंड अधीक्षिका मानती है जिसके कारण मैम और हम भी उससे परेशान रहते है और हम उसे छात्रावास से निकलना चाहते हैं
आदिवासी छात्र युवा संगठन के अध्यक्ष राजेश नुरूटी और सर्व आदिवासी समाज के सचिव बलिराम वड्डे, आदिवासी छात्र युवा संगठन सचिव पिंकी कुमेटी, सहसचिव सुनील सलाम, सर्कल बड़गाँव अध्यक्ष संजय सलाम, जंगलु पोटाई, संजय सलाम ने कहा बालिका छात्रावास बड़गाँव के बच्चों की भविष्य एवं आगामी परीक्षा को देखते अति शीघ्र रसोइया सुमित्रा नाग को तत्काल हटाकर पदस्त करने की मांग की
अन्यथा 15 दिनों के भीतर कार्यवाही न होने पर उग्र आदिवासी छात्र युवा संगठन के द्वारा आंदोलन करने में बाध्य होंगे।
ज्ञापन सौपते समय आदिवासी छात्र युवा संगठन के निम्न पदाधिकारी थे- आदिवासी छात्र युवा संगठन अध्यक्ष राजेश नुरूटी, सर्व आदिवासी समाज पखांजुर सचिव बलिराम वड्डे, सचिव पिंकी कुमेटी, सहसचिव सुनील सलाम, बड़गाँव सर्कल अध्यक्ष संजय सलाम, जंगलु पोटई, रीना नेताम, पतिराम नाग, मंगल पोटाई आदि थे।







