दिनांक – 28.02.202
दिनांक 27.02.2025 को प्रार्थिया ने थाना आकर लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज करायी कि दिनांक 25.02.2025 के रात्रि करीब 03.00 में अपने परिवार के साथ घर में सोयी थी कमरा का लाईट जल रहा था। पिन्टू उर्फ गोलू मजुमदार साकिन पीव्ही 33 उदयपुर के द्वारा रात्रि में प्रार्थिया के घर अन्दर कमरा में घुसकर प्रार्थिया के साथ छेड़छाड़ किया है। कि प्रार्थिया के रिपोर्ट पर अपराध क्रमाक 28/2025 धारा 74, 75 (1) (प), 331 (2) वीएनएस कायम कर विवेचना लिया गया।
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कांकेर श्री इंदिरा कल्याण ऐलेसेला के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पखांजूर श्री राकेश कुमार कुर्रे, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पखांजूर रवि कुमार कुजुर तथा थाना प्रभारी पखांजूर निरीक्षक लक्ष्मण केंवट के मार्गदर्शन में प्रार्थिया के साथ छेड़छाड़ करने वाला आरोपी पिन्टु मजूमदार उर्फ गोलू मजूमदार पिता मनोज मजूमदार उम्र 25 वर्ष साकिन पीव्ही 33 उदयपुर को दिनांक 27.02.2025 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। आरोपी को गिरफ्तार करने में निरीक्षक लक्ष्मण केंवट, उपनिरी रामचन्द्र साहू, सउनि बिन्दुलता देवांगन, प्र.आर. 652 लिहेन्द्र देवांगन, प्र.आर 108 दाऊलाल सूर्यवंशी, आर क. 1207 हेमंत द्विवेदी, आर.120 संजय डहरे का योगदान रहा।







