जिंदल ने केएसके महानदी पावर खरीदा

रायपुर। खरोरा स्थित जीएमआर पावर के बाद छत्तीसगढ़ का एक और पॉवर प्लांट बिक गया है। जीएमआर को पिछले वर्ष अडाणी ग्रुप ने अधिग्रहीत किया था। और अब भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग ने जेएसडब्ल्यू एनर्जी लिमिटेड द्वारा केएसके महानदी पावर कंपनी लिमिटेड में 100 फीसदी शेयरधारिता के प्रस्तावित अधिग्रहण को मंजूरी दे दी है। इसके लिए अडाणी भी एक दावेदार रहा है। केएसके पॉवर कुल 36 सौ मेगावाट का संयंत्र है जहां इस समय 1800 मेगावाट का उत्पादन हो रहा है।

वर्तमान में उद्योगपति सज्जन जिंदल की स्वामित्व वाली जेएसडब्ल्यूईएल (अपनी सहायक कंपनियों के माध्यम से) बिजली उत्पादन, बिजली पारेषण, बिजली व्यापार, कोयला खनन और बिजली उपकरण विनिर्माण में करती है। जेएसडब्ल्यू थर्मल एनर्जी वन लिमिटेड (जेएसडब्ल्यू थर्मल) जेएसडब्ल्यूईएल की एक नवगठित पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है जिसे प्रस्तावित लेनदेन को सुविधाजनक बनाने के उद्देश्य से अक्टूबर 2024 में शामिल किया गया है। जेएसडब्ल्यू थर्मल के पास वर्तमान में अपनी कोई व्यावसायिक गतिविधियाँ नहीं हैं। केएसके को खरीदने के लिए अडाणी ग्रुप के अलावा टाटा पॉवर, और एनटीपीसी ने भी बोली लगाई थी। लेकिन जेएसडब्ल्यूईएल ने सबको पीछे छोड़ दिया।

केएसके महानदी पावर कंपनी लिमिटेड (केएमपीसीएल) की स्थापना 2009 में हुई थी और यह बिजली उत्पादन और बिक्री में शामिल है। वर्तमान में, केएमपीसीएल छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में स्थित 6 & 600 मेगावाट के अपने थर्मल पावर प्लांट के माध्यम से बिजली का उत्पादन और आपूर्ति कर रहा है। वर्तमान में केएमपीसीएल कॉर्पोरेट दिवाला समाधान प्रक्रिया (सीआईआरपी) का सामना कर रहा है। प्रस्तावित लेन-देन में केएमपीसीएल (जो वर्तमान में दिवाला और दिवालियापन संहिता, 2016 के तहत शुरू की गई सीआईआरपी से गुजर रहा है) में जेएसडब्ल्यूईएल (जेएसडब्ल्यू थर्मल के माध्यम से) (प्रस्तावित संयोजन) द्वारा 100 प्रतिशत शेयरधारिता का अधिग्रहण शामिल है।

 

  • Related Posts

    प्रेमी-प्रेमिका की मिली लाश, घर से थे लापता, मची सनसनी, पुलिस जांच में जुटी….

    मनेंद्रगढ़-चिरमिरी। जिले में एक प्रेमी जोड़े ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। दोनों का शव गांव के जंगल में मिला। दोनों बीते गुरूवार से लापता थे। घटना की जानकारी मिलने…

    स्कूलों का समय बदलाः भीषण गर्मी के चलते राज्य सरकार ने स्कूलों के समय में किया परिवर्तन, देखें आदेश…

    रायपुर: छत्तीसगढ़ में 16 जून यानी आज से नया शिक्षा सत्र शुरू हो गया है। इस बीच शाला प्रवेशोत्सव के पहले ही दिन राज्य सरकार ने बढ़ती गर्मी को ध्यान…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *