छात्रा नहीं शिक्षिका थी टारगेट……

छात्रा नहीं शिक्षिका थी टारगेट, पुलिस ने 4 स्टूडेंट्स को पकड़ा, पटना से मंगवाई गई थी विस्फोटक सामग्री

वीरेंद्र गहवई, बिलासपुर. स्कूल ब्लास्ट मामले में पुलिस ने चार स्टूडेंट्स को हिरासत में लिया है. जांच में सबूत मिलने के बाद 8वीं कक्षा के दो छात्र और दो छात्राएं हिरासत में लिए गए हैं. पुलिस की जांच में यह भी खुलासा हुआ कि आरोपी स्टूडेंट्स ने चौथी कक्षा की छात्रा को नहीं बल्कि शिक्षिका को टारगेट किया था.

परिजनों ने स्कूल के बाहर कार्रवाई की मांग करते हुए हंगामा किया था. स्कूल प्राचार्य ने थाने में रिपोर्ट कराई थी, जिसके बाद पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच में जुट गई. संदिग्ध को हिरासती में लेकर पूछताछ की गई. मामले को लेकर कई अहम खुलासे सामने आए हैं. पुलिस हिरासत में लिए गए छात्र-छात्राओं को बाल न्यायालय में पेश करेगी.

 

छात्रा नहीं शिक्षिका थी टारगेट

शुरूआती जांच अनुसार स्कूल की एक शिक्षिका को टारगेट बनाने के लिए पटना से ऑनलाइन विस्फोटक ऑर्डर किया गया था. लेकिन इसकी चपेट में चौथी कक्षा की छात्रा आ गई. घटना में वह बुरी तरह झुलस गई थी. पूछताछ के दौरान पता चला कि घायल चौथी कक्षा की छात्रा से पहले आठवीं कक्षा की छात्रा वॉशरूम गई थी. छात्रा ने स्वीकार किया कि उसने आठवीं कक्षा की एक अन्य छात्रा और दो छात्रों के साथ मिलकर पटना से ऑनलाइन विस्फोटक मंगवाया था और स्कूल के टॉयलेट में धमाका किया था. दोषी विद्यार्थियों के अनुसार वे केवल शरारत के तौर पर ऐसा कर रहे थे. घटना इतनी गंभीर थी कि इसमें किसी की जान भी जा सकती थी.

 

पुलिस ने मामले में भारतीय न्याय संहिता की धारा 124 ए ( ज्वलनशील पदार्थ का उपयोग कर किसी को आहत करना) के तहत अपराध दर्ज किया था। अपराध दर्ज होने और दोषी विद्यार्थियों की शिनाख्त के बाद पुलिस ने जेजे एक्ट के तहत आठवीं कक्षा की दो छात्रा और दो छात्रों को गिरफ्तार किया है.

 

बता दें, कि शुक्रवार को सेंट विंसेंट पलोटी स्कूल में सुबह सवा दस बजे बाथरूम में धमाका हुआ था. स्कूल में परीक्षा चल रही थी। इस दौरान चौथी कक्षा में पढ़ने वाली दस वर्षीया छात्रा स्तुति मिश्रा बाथरूम गई थी. बाथरूम में हुए विस्फोट में छात्रा बुरी तरह घायल हो गई. उसे तत्काल बर्न केयर हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया. वही विस्फोट के दूसरे दिन कल शनिवार को अभिभावकों ने स्कूल में हंगामा किया था. जिसके बाद स्कूल प्रबंधन ने घटना में दोषी 6 विद्यार्थियों को स्कूल से निष्कासित किया था.

  • Related Posts

    प्रेमी-प्रेमिका की मिली लाश, घर से थे लापता, मची सनसनी, पुलिस जांच में जुटी….

    मनेंद्रगढ़-चिरमिरी। जिले में एक प्रेमी जोड़े ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। दोनों का शव गांव के जंगल में मिला। दोनों बीते गुरूवार से लापता थे। घटना की जानकारी मिलने…

    स्कूलों का समय बदलाः भीषण गर्मी के चलते राज्य सरकार ने स्कूलों के समय में किया परिवर्तन, देखें आदेश…

    रायपुर: छत्तीसगढ़ में 16 जून यानी आज से नया शिक्षा सत्र शुरू हो गया है। इस बीच शाला प्रवेशोत्सव के पहले ही दिन राज्य सरकार ने बढ़ती गर्मी को ध्यान…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *