राजधानी रायपुर नगर निगम के महापौर व पार्षदों का आज शपथ ग्रहण समारोह था। मुख्यमंत्री से लेकर मंत्री, सांसद, विधायक व संगठन के पदाधिकारी मौजूद रहे। पूर्व महापौर प्रमोद दुबे व किरणमयी नायक भी मंच पर उपस्थित थे। उन्हे भी श्रीरामलला की प्रतिमा व शाल भेंटकर महापौर मीनल चौबे ने सम्मानित किया। लेकिन निवृतमान महापौर एजाज ढेबर नहीं दिखे। इसकी चर्चा कार्यक्रम स्थल पर होते रही। उधर पूर्व महापौर ढेबर का कहना है कि उन्हे आमंत्रण नहीं मिला है इसलिए वे नहीं गए। इससे भेदभाव की राजनीति स्पष्ट होता है। इस संबंध में कार्यक्रम के आयोजकों का कहना है कि जब दो पूर्व कांग्रेस महापौर को आमंत्रित किया गया है तो तीसरे को क्यों नहीं किया जायेगा? आरोप गलत है। ढेबर तो कह रहे हैं कि निवृतमान सभापति को भी नहीं बुलाया गया लेकिन प्रमोद दुबे स्वंय मंच पर मौजूद थे।







