CG MORNING NEWS: साय कैबिनेट की बैठक आज… अंबिकापुर दौरे पर जाएंगे सीएम साय… भारतीय पेंशनर्स मंच का राज्य अधिवेशन… राजधानी में दिव्यांग टैलेंट और फैशन शो… पढ़े और भी खबरें…

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में आज कैबिनेट की बैठक होगी. यह बैठक दोपहर 3 बजे से नया रायपुर स्थित महानदी मंत्रालय भवन में होगी. बता दें कि 3 मार्च को साय सरकार का बजट पेश होगा. उससे ठीक एक दिन पहले मंत्रिपरिषद की बैठक बुलाई गई है, जिसमें कई महत्वपूर्ण फैसले लिए जा सकते हैं.

सीएम साय का दौरा कार्यक्रम

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज नगर पालिका शपथ ग्रहण समारोह और कैबिनेट बैठक में शामिल होंगे. वह सुबह 9:45 बजे रायपुर से अंबिकापुर के लिए रवाना होंगे और वहां नगर निगम के नवनिर्वाचित महापौर एवं पार्षदों के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेंगे. इसके बाद दोपहर 2:00 बजे वह रायपुर लौटकर मंत्रालय में कैबिनेट बैठक में शामिल होंगे. बैठक के बाद शाम 5:30 बजे मुख्यमंत्री अपने निवास वापस लौट आएंगेभारतीय पेंशनर्स मंच का राज्य अधिवेशन आज

भारतीय पेंशनर्स मंच का पहला राज्य स्तरीय अधिवेशन महाराष्ट्र मंडल चौबे कॉलोनी में कल 2 मार्च को आयोजित किया गया है. मंच के सलाहकार पी. के. लहरे एवं समन्वयक संजय किरवई ने बताया कि अधिवेशन के मुख्य अतिथि महाराष्ट्र मंडल के अध्यक्ष अजय मधुकर काले होंगे. अध्यक्षता भारतीय पेंशनर्स मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष वी. एस. यादव करेंगे. विशेष अतिथि के रूप में मंच के राष्ट्रीय मंत्री सतीश चंद राय एवं भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ के राष्ट्रीय महामंत्री वीरेन्द्र नामदेव उपस्थित रहेंगे.

दिव्यांग टैलेंट व फैशन शो आज

जेसीआई रायपुर संगवारी की ओर से रविवार, 2 मार्च को महाराजा अग्रसेन कॉलेज समता कॉलोनी में ‘हम किसी से कम नहीं’ की थीम पर एक भव्य दिव्यांग टैलेंट और फैशन शो ‘दिव्य हीरोज 2025’ का आयोजन दोपहर 3 बजे से किया जाएगा.

लायंस रीजन कांफ्रेंस का आयोजन

लायंस क्लब सीनियर द्वारा लायंस इंटरनेशनल के डिस्ट्रिक्ट 3233-सी’की रीजन कॉन्फ्रेंस रविवार, 2 मार्च को होटल ग्रैंड नीलम में आयोजित की जाएगी. इसके मुख्य अतिथि वाइस ट्रिक्ट गवर्नर-प्रथम लायन विजय अग्रवाल एवं लायन रिपुदमन पुसरी विडीजी-द्वितीय, अमरजीत दत्ता, लायन शैलेश अग्रवाल, लायन रंजना क्षेत्रपाल, लायन तिलोक बरडिया व सभी पूर्व प्रांतपाल विशेष अतिथि रहेंगे. इस रीजन कॉन्फ्रेंस में करीब 12 क्लब्स के सदस्य शामिल होंगे, जिन्हें उनके किये गए सेवा कार्यों के लिए रीजन चेयरमैन. लायन संतोष गुप्ता सम्मानित करेंगे.

 

 

  • Related Posts

    प्रेमी-प्रेमिका की मिली लाश, घर से थे लापता, मची सनसनी, पुलिस जांच में जुटी….

    मनेंद्रगढ़-चिरमिरी। जिले में एक प्रेमी जोड़े ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। दोनों का शव गांव के जंगल में मिला। दोनों बीते गुरूवार से लापता थे। घटना की जानकारी मिलने…

    स्कूलों का समय बदलाः भीषण गर्मी के चलते राज्य सरकार ने स्कूलों के समय में किया परिवर्तन, देखें आदेश…

    रायपुर: छत्तीसगढ़ में 16 जून यानी आज से नया शिक्षा सत्र शुरू हो गया है। इस बीच शाला प्रवेशोत्सव के पहले ही दिन राज्य सरकार ने बढ़ती गर्मी को ध्यान…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *