शादी का झांसा देकर
युवती से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पीड़िती का शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। मामला दुर्ग जिले के भिलाई नगर थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार आरोपी कुलजीत उर्फ सन्नी ने वर्ष 2021 में इंस्टाग्राम में माध्यम से मिले। दोनों में पहले दोस्ती हुई। इसके बाद कुलदीप ने युवती को प्रेमजाल में फंसा लिया। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि मई 2022 में कुलजीत ने मिलने की जिद की उसे कैंप 1 गौसिया मस्जिद के पास अपने घर बुलाया। युवती जब कुलजीत के घर पहुंची तो वहां कोई नहीं था। युवती के अंदर आते ही कुलजीत ने दरवाजा बंद कर लिया और उसके साथ जबरदस्ती करने लगा।
युवती ने मना किया, तो कुलजीत शादी करने का वादा किया और उसके बाद जबरदस्ती उसके साथ संबंध बनाया। इसके बाद आरोपी लगातार युवती से शारीरिक संबंध बनाते रहा।
पैसा लेकर नहीं लौटाया.. देने लगा धमकी
युवती ने बताया कि कुलजीत ने एक दिन उससे कहा कि उसके भतीजे का बर्थडे है। वो अपने चाचा से 40 हजार रुपए उधार दिला दे। वो उसके एवज में उसके चाचा को 10 प्रतिशत दे देगा। रुपए लेने के बाद आरोपी ने पैसे वापस नहीं किए। पीड़िता ने उसके चाचा का पैसा देने के लिए कहा। इस पर कुलजीत ने युवती को बदनाम करने धमकी दी। फिलहाल पीड़िता की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।







