युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्याः सोशल मीडिया पर लिखा “माई लास्ट डे”,

एक युवक ने फांसी

लगाकर आत्महत्या कर ली। सुसाइड से पहले युवक ने सोशल मीडिया पर “माई लास्ट डे” का स्टेटस भी लगाया। युवक का शव फंदे पर लटके देख परिजनों के होश उड़ गए। परिजन ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना सरगुजा जिले के दरिमा थाना क्षेत्र की है।

मोबाइल पर बज रहा था सैड सॉन्ग

जानकारी के अनुसार दरिमा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सखोली निवासी विद्यासागर विश्वकर्मा (22) ने रविवार-सोमवार की रात्रि फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सोमवार की सुबह जब वो नहीं उठा, तो परिजन दरवाजा खटखटाने लगे। अंदर से कोई हलचल नहीं हुआ, तो दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे। कमरे के अंदर युवक का शव फांसी के फंदे पर झूलता मिला। मोबाइल पर सुबह तक सैड सॉन्ग भी बज रहा था।

पता के काम में करता था सहयोग

घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। पुलिस पूछताछ में पता चला कि, विद्यासागर विश्वकर्मा ने बी.ए. सेकेंड ईयर तक की पढ़ाई की थी। इसके बाद उसने पढ़ाई छोड़ दी थी। हालांकि, वो प्राइवेट छात्र के रूप में बीए फाइनल ईयर की परीक्षा की तैयार कर रहा था। विद्यासागर पिता के खेती के कामों में सहयोग करता था।

प्रेम प्रसंग में आत्महत्या की आशंका

आत्महत्या से पहले फेसबुक के स्टेटस पर लिखा कि, माई लास्ट डे। सब कोई पता कर आ जाना। अब तो आ जा यार-सीने से लगा जा यार। फिर फांसी लगा ली। इससे प्रारंभिक जांच में आशंका है कि, युवक ने प्रेम प्रसंग में फांसी लगाई है। पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस परिजन एवं दोस्तों से पूछताछ कर रही है।

  • Related Posts

    प्रेमी-प्रेमिका की मिली लाश, घर से थे लापता, मची सनसनी, पुलिस जांच में जुटी….

    मनेंद्रगढ़-चिरमिरी। जिले में एक प्रेमी जोड़े ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। दोनों का शव गांव के जंगल में मिला। दोनों बीते गुरूवार से लापता थे। घटना की जानकारी मिलने…

    स्कूलों का समय बदलाः भीषण गर्मी के चलते राज्य सरकार ने स्कूलों के समय में किया परिवर्तन, देखें आदेश…

    रायपुर: छत्तीसगढ़ में 16 जून यानी आज से नया शिक्षा सत्र शुरू हो गया है। इस बीच शाला प्रवेशोत्सव के पहले ही दिन राज्य सरकार ने बढ़ती गर्मी को ध्यान…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *