नवा रायपुर में स्टंट, बाइकर्स पर 6 हजार की चलानी कार्रवाई

रायपुर। पुलिस द्वारा नवा रायपुर क्षेत्र में बाइकर्स गैंग द्वारा जान जोखिम में डालते हुए स्टंट करते हुए करतब दिखाने, कलाबाजी करने की सूचना पर समय-समय पर अभियान चलाकर मोटर व्हीकल एक्ट के प्रावधानों के साथ साथ भारतीय न्याय संहिता के प्रावधान (सड़क दुर्घटना की आशंका) के तहत कार्यवाही की गयी है। सोशल मीडिया में वायरल विडियो के आधार पर भी वाहन स्वामी को तलब कर लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में 27.03.2025 को सोशल मीडिया के माध्यम से दोपहिया सीडी डीलक्स वाहन क्रमांक सीजी 04 एन जे 5302 में वाहन चालक द्वारा सांप के चलने टाइप का वाहन चलाने व वाहन में सोकर वाहन चलाने का विडियो मीडिया रिपोर्टर द्वारा प्रसारित किया गया था। सोशल मीडिया में वायरल विडियो प्राप्त होने पर वाहन के नंबर के आधार पर वाहन स्वामी खेलू विश्वकर्मा पिता कानून विश्वकर्मा ग्राम पलौद, मंदिर हसौद रायपुर निवासी को नोटिस भेजकर तलब किया गया।
वाहन चालक 19 वर्षीय मोहन विश्वकर्मा पिता श्रवण विश्वकर्मा, वाहन स्वामी का भतीजा था जो वाहन की चाबी निकालकर बिना सूचना दिये नवा रायपुर की सड़कों पर घुमने चला गया था। वाहन के दस्तावेजों व चालक के लायसेंस की जांच की गयी। वाहन चालक के पास लायसेंस नही था। वाहन में बीमा कागजात नही होने, बिना लायसेंस वाले व्यक्ति को वाहन चलाने देने के कारण वाहन मालिक के विरूद्ध भी मोटरयान की धारा 5/180 जोड़कर लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाने के कारण वाहन चालक मोहन विश्वकर्मा के विरूद्ध मोटरयान अधिनियम की धारा 184, 3/181, 5/180 एवं 146/196 के तहत कार्यवाही करते हुए 6000 रूपये समन शुल्क परिसमन किया गया। चालानी कार्यवाही कर मोहन विश्वकर्मा एवं उनके चाचा वाहन स्वामी खेलू विश्वकर्मा को समझाईश दिया कि भविष्य में ऐसा न करें।
उल्लेखनीय है कि बाइकर्स गैंग घुमने के बहाने नवा रायपुर में जाकर स्टंट करते है, रील बनाते है और सोशल मीडिया में पोस्ट करते है जिससे दूसरे युवा प्रेरित होकर वह भी स्टंट करने हेतु स्पीड बाईक खरीदनें के लिए पालकों पर दबाव डालते है। नतीजतन पालक भी बच्चों की जिद में मजबुरी में स्पीड बाईक खरीदकर दे देतें है और यह भी नही देखते की बच्चे वाहन में क्या कर रहे है। स्टंट करना एवं स्पीड बाईक चलाना गलत है इससे दुर्घटना हो सकती है एवं शरीर को नुकसान व जान का खतरा हो सकता है। बता दें कि यातायात पुलिस द्वारा नवा रायपुर की सड़कों पर स्पीड में चलने वालें बाइकर्स पर कैमरों से निगरानी रखी जा रही है तथा प्रतिदिन ऐसे बाइकर्स जो हाई स्पीड से वाहन चलाते हैं उनका ई-चालान भी जारी किया जा रहा है। साल 2025 के लगभग तीन माह में 135 से अधिक स्पीड बाईकर्स द्वारा स्पीड में वाहन चलाने का ई-चालान किया गया है।

  • Related Posts

    प्रेमी-प्रेमिका की मिली लाश, घर से थे लापता, मची सनसनी, पुलिस जांच में जुटी….

    मनेंद्रगढ़-चिरमिरी। जिले में एक प्रेमी जोड़े ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। दोनों का शव गांव के जंगल में मिला। दोनों बीते गुरूवार से लापता थे। घटना की जानकारी मिलने…

    स्कूलों का समय बदलाः भीषण गर्मी के चलते राज्य सरकार ने स्कूलों के समय में किया परिवर्तन, देखें आदेश…

    रायपुर: छत्तीसगढ़ में 16 जून यानी आज से नया शिक्षा सत्र शुरू हो गया है। इस बीच शाला प्रवेशोत्सव के पहले ही दिन राज्य सरकार ने बढ़ती गर्मी को ध्यान…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *