नया रायपुर- छत्तीसगढ़ 24 * 7 न्यूज़,
नया रायपुर मंत्रालय एवं इंद्रावती भवन के बीचो-बीच बाबा साहेब अंबेडकर चौक में बाबा साहेब की 134वीं जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाई गई उक्त अवसर पर मुख्य अतिथि बिलासपुर एवं रायपुर संभाग के कमिश्नर आदरणीय महादेव कावरे आईएएस, उपस्थित थे, विशेष अतिथि के तौर पर दिलीप वासनेकर धनंजय देवांगन कमल वर्मा भी उपस्थित रहे नया रायपुर में बाबा साहब अंबेडकर जयंती का जयंती तीसरी बार मनाया गया, उक्त अवसर पर भारी संख्या में समुदाय से जुड़े हुए लोग उपस्थित थे, मुख्य अतिथि श्री महादेव कावरे ने बाबा साहेब अंबेडकर जयंती के अवसर पर बाबा साहेब के विचारों पर चलने एवं आत्मसात करने की बात कही, इस अवसर पर संविधान उद्देशिका का वाचन भी किया गया, आयोजन समिति के बाबा साहेब अंबेडकर चौक पर बाबा साहेब की आदमकद प्रतिमा स्थापना करने की मांग की रायपुर कमिश्नर ने आश्वासन भी दिया, उक्त कार्यक्रम को कई बुद्धिजीवी वर्गों ने भी संबोधित किया, कार्यक्रम में प्रमुख रूप से देवलाल भारती, अनिल मालेकर, विकास मालेकर, ज्योतिष टंडन, राजेश पात्रे, अनिल बनज, कांति सूर्यवंशी, गणवीर साहब, आदि उपस्थित रहे,







