चारामा–प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी बड़े हर्ष उल्लास के साथ बाबा साहब अंबेडकर की 135 जयंती मनाया गया सुबह सुबह वंदना के साथ इसकी शुरुआत हुई और 11:00 बजे बाइक रैली पूरे नगर से होते हुए जैसकर्रा होते हुए बस स्टैंड तक गई इस अवसर पर बौद्ध समाज के अध्यक्ष मेश्राम सर जी द्वारा सभी को अंबेडकर जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई दी व रैली और भोजन की व्यवस्था की गई







