ये मामला यूपी के हरदोई जिले के एक प्राइवेट स्कूल से
सामने आया है. जहां एक टीचर पर छात्र की बेरहमी से पिटाई का आरोप लगा है. टीचर ने छात्र से एक सवाल पूछा था जिसका जवाब वो नहीं दे पाया. जिसके बाद टीचर ने उसे बहुत मारा और उसे मुर्गा बना दिया. टीचर मुर्गा बने छात्र की पीठ पर बैठ गया. जिससे बच्चे का संतुलन बिगड़ गया और वो गिर गया, छात्र का पैर फ्रैक्चर हो गया. खबर है कि बच्चे को एक कान से सुनाई भी नहीं दे रहा है.








